आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

PM Kisan Yojana: छठ से पहले जारी होगी किसान योजना की अगली किस्त? सामने आई बड़ी जानकारी

On: October 21, 2025 1:32 AM
Follow Us:
pm-kisan-yojana-21st-installment
---Advertisement---

PM Kisan Yojana 21st Installment: केंद्र सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चल रही है. इन योजनाओं से किसानों को सीधा फायदा मिलता है. देश में आज भी बहुत से किसान आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं. ऐसे में उनकी सहायता के लिए किसान सम्मान निधि योजना शुरु की गई है. इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की मदद दी जाती है, जो तीन किस्तों में बैंक खाते में भेजी जाती है.

किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक  20 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और अब किसानों को 21वीं किस्त का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगली किस्त छठ के मौके पर जारी की जा सकती है. इससे पहले 20वीं किस्त अगस्त के महीने में भेजी गई थी. सरकार हर चार महीनों के अंतराल पर किस्त भेजती है. इस हिसाब से अक्टूबर के आखिर या नवंबर के पहले हफ्ते में किस्त आ सकती है.

आधिकारिक पोर्टल से चेक करें स्टेटस

मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि यह छठ का समय इसलिए चुना गया है ताकि किसान इस मौके पर आर्थिक मदद पा सकें. हालांकि, अभी सरकार की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है. किसान अपनी योजना के आधिकारिक पोर्टल से स्टेटस चेक कर सकते हैं.

21वीं किस्त पाने से पहले पूरा कर लें ये काम

किसान 21वीं किस्त पाने से पहले कुछ जरूरी काम समय रहते पूरा कर लें. सबसे पहले ये चेक कर लें कि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो और सभी डिटेल्स सही हों.

  • इसके बाद पीएम किसान योजना के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन और लाभार्थी विवरण चेक कर लें.
  • अगर कोई नई जमीन खरीदी हो या फिर रिकॉर्ड बदला हो तो उसे भी अपडेट कर लें.
  • इसके अलावा, ई-केवाईसी और भू-सत्यापन भी करवाना जरूरी है.

ये भी पढ़ें-

शहर से लेकर गांव तक, भारत में खराब मोबाइल नेटवर्क से बढ़ी यूजर्स की परेशानी! सामने आईं ये बड़ी वजहें

अनुष्का पांडे

लिखना मेरे लिए केवल शब्दों को जोड़ना नहीं है, बल्कि अपनी कलम से कुछ नया और महत्वपूर्ण रचना है। मैं अनुष्का पांडे, नवाबों के शहर लखनऊ की निवासी हूं। पिछले 2 सालों से मैं टेक और एंटरटेनमेंट क्षेत्र में लेखन कर रही हूं और अपने लेखों के माध्यम से पाठकों की रुचि बढ़ाना और उन्हें रचनात्मक तरीके से जानकारी प्रदान करना मेरा उद्देश्य रहा है। मैं मानती हूं कि लेखन में लोगों और सोच को बदलने की शक्ति होती है और मैं उसी दिशा में प्रयासरत एक लेखिका हूं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now