Toyota Land Cruiser FJ: टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन ने अपनी मशहूर लैंड क्रूज़र लाइनअप में एक नया अध्याय जोड़ते हुए नई Land Cruiser FJ से पर्दा उठा दिया है. यह कॉम्पैक्ट और दमदार SUV कंपनी के आइकॉनिक ऑफ-रोड वाहनों में एक नया आयाम लेकर आई है. इसे आधिकारिक तौर पर जापान मोबिलिटी शो 2025 में पेश किया जाएगा, जबकि इसकी बिक्री 2026 के मध्य में जापान में शुरू होने की उम्मीद है.
Toyota Land Cruiser FJ: लैंड क्रूज़र की विरासत
लैंड क्रूज़र की शुरुआत 1951 में Toyota BJ से हुई थी वही गाड़ी जिसने माउंट फूजी के छठे स्टेशन तक पहुंचने वाला पहला वाहन बनने का गौरव हासिल किया. तब से यह नाम विश्वभर में भरोसे, मजबूती और कठिन रास्तों पर भी सुरक्षा की पहचान बन चुका है.
पिछले 70 वर्षों में 190 से अधिक देशों में इसकी 12.15 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. यह सफलता इस बात का सबूत है कि लैंड क्रूज़र ने हमेशा असली ग्राहकों के अनुभवों से खुद को और बेहतर बनाया है.
नया युग, नया अंदाज़
नई FJ, लैंड क्रूज़र की मौजूदा तीन सीरीज़ 300 सीरीज़ (लक्ज़री स्टेशन वैगन), 70 सीरीज़ (हैवी-ड्यूटी मॉडल) और 250 सीरीज़ (यूटिलिटी-आधारित वर्जन) के परिवार में शामिल होगी. FJ को सबसे कॉम्पैक्ट और लाइफस्टाइल-ओरिएंटेड SUV के रूप में डिज़ाइन किया गया है जो टोयोटा की “Freedom & Joy” की फिलॉसफी को दर्शाती है. इसका मकसद है ड्राइविंग का ऐसा अनुभव देना जिसमें मजबूती, रग्डनेस और पर्सनल एक्सप्रेशन तीनों का संतुलन मिले.
क्लासिक डिज़ाइन में आधुनिक टच
लैंड क्रूज़र FJ का डिज़ाइन पुराने और नए दोनों युगों का मेल है. इसका बॉक्सी शेप और स्क्वायर केबिन इसे एक फंक्शनल और मजबूत लुक देते हैं. बॉडी पर दिया गया “डाइस मोटिफ” डिज़ाइन पैटर्न और कटी-छँटी किनारियाँ (Chamfered Edges) इसे एक बोल्ड लेकिन संतुलित स्टांस प्रदान करती हैं.
फ्रंट और रियर बंपर को सेगमेंटेड और रिमूवेबल बनाया गया है, ताकि डैमेज होने पर उन्हें आसानी से बदला जा सके या फिर कस्टमाइज़ किया जा सके. इसके गोल हेडलैंप्स पुराने Land Cruiser मॉडलों की याद दिलाते हैं, जिससे इसमें एक क्लासिक टच जुड़ जाता है.
इंटीरियर
अंदर की केबिन पूरी तरह से ऑफ-रोड ड्राइविंग को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है. हॉरिजॉन्टल इंस्ट्रूमेंट पैनल ड्राइवर को वाहन की पोज़िशन का सही अंदाज़ा देता है, जबकि कंट्रोल्स और स्विचेज़ का लेआउट ऐसा रखा गया है जिससे ध्यान सड़क से न हटे. लो-सेट डैश और बेल्टलाइन बेहतर फॉरवर्ड विज़िबिलिटी देती है, जिससे ड्राइवर मुश्किल रास्तों का अंदाज़ा सटीकता से लगा सकता है.
सुरक्षा के लिए इसमें Toyota Safety Sense पैकेज दिया गया है, जिसमें प्री-कोलिजन सेफ्टी सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं जो शहर से लेकर ऑफ-रोड ट्रेल्स तक मानसिक सुकून देते हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस
नई Land Cruiser FJ को टोयोटा के IMV प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसमें 2.7-लीटर 2TR-FE पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 163 बीएचपी की पावर और 246 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड Super ECT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और पार्ट-टाइम 4WD सिस्टम के साथ जोड़ा गया है.
भले ही इसका व्हीलबेस 2,580 मिमी है जो LC250 से 270 मिमी छोटा है फिर भी इसमें उतनी ही जबरदस्त ऑफ-रोड क्षमता है जितनी कि मशहूर 70 सीरीज़ में देखने को मिलती है. इसका 5.5 मीटर का टर्निंग रेडियस इसे तंग जगहों में भी बेहतरीन maneuverability देता है.
हर यूजर के लिए अलग अंदाज़
टोयोटा ने FJ को कस्टमाइजेशन-फ्रेंडली SUV के रूप में डिजाइन किया है. कंपनी इसके लिए विभिन्न एक्सेसरीज़ और रीजनल अपग्रेड्स उपलब्ध कराएगी, जिनमें Molle पैनल्स, ऑफ-रोड स्टाइल एसेसरीज और डिजाइन एलिमेंट्स शामिल होंगे.
इस तरह ग्राहक अपनी SUV को अपने लाइफस्टाइल और एडवेंचर पसंद के मुताबिक ढाल सकेंगे. टोयोटा इन विकल्पों को समय-समय पर अपडेट करती रहेगी ताकि FJ लंबे समय तक प्रासंगिक और आकर्षक बनी रहे.
ये भी पढ़ें:














1 thought on “Toyota Land Cruiser FJ: नई कार से उठ गया पर्दा, 2026 में होगी लॉन्च, दमदार इंजन के साथ होंगे इतने सारे धांसू फीचर्स”