How to check AQI in Smartphone: दिवाली के बाद से राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के कई शहरों में हवा की क्वालिटी सांस लेने लायक नहीं रह गई है. एयर क्वालिटी में काफी गिरावट आई है और यह चिंताजनक स्तर पर पहुंच चुकी है. हर साल दिवाली के बाद के हफ्ते में यही स्थिति देखने को मिलती है. अनगिनत पटाखे फोड़ने के कारण अगले दिन आसमान में धुएं की परत जम जाती है.
पिछले कुछ दिनों में AQI 350 से ऊपर जा चुका है. अब बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है और लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायतें की हैं. इसलिए, अगर आपका बाहर जाने का प्लान है तो निकलने से पहले अपने आस-पास का AQI जरूर जांच लें. यह काम काफी आसान है और आप अपने स्मार्टफोन से भी कर सकते हैं. बस अपने Google ऐप में जाकर “AQI” सर्च करें और अपने इलाके की वायु गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त करें.
AQI क्या होता है?
AQI यानी AIR QUALITY INDEX या हिंदी में कहें तो वायु गुणवत्ता सूचकांक. यह एक ऐसा नंबर है जिससे हवा की गुणवत्ता का पता लगाया जाता है. इससे भविष्य में होने वाले वायु प्रदूषण का भी अंदाजा लगाया जाता है .
मोबाइल पर कैसे चेक करें AQI?
- अपने स्मार्टफोन पर गूगल ऐप खोल लें.
- सर्च बार पर जाकर AQI Near me या AQI in (अपने शहर या जिले का नाम ) टाइप करके सर्च करें.
- इसके बाद आपके सामने रिजल्ट पेज के ऊपर एक AQI कार्ड आ जाएगा.
- इसमें हेल्थ लेबल और कलर इंडेक्स भी दिखाई देता है .
- इसे स्क्रॉल कर आप हवा में PM2.5 / PM10 का डेट भी देख सकते हैं .
- इसी तरह बस कुछ सर्च में आपके सामने आपके शहर का AQI आ जाता है.
कितना AQI है सुरक्षित?
AQI अगर 0- 50 की रेंज में हो तो इससे सबसे ज्यादा सुरक्षित मानना जाता है. इसमें न तो सांस लेने में दिक्कत होती है और न ही आंख में जलन होती है. इस रेंज में अगर AQI रहे तो स्वास्थ्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचता. अगर AQI 50 से ज्यादा हो जाता है, तब हवा की गुणवत्ता खराब होने लगती है. इसको मॉडरेटर मानना जाता है.
अगर AQI का स्तर 100- 200 के ऊपर चला जाए तो ऐसी हवा में फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. 201- 300 की रेंज को वरी अनहेल्दी मानना जाता है. इस हवा में सांस लेने में काफी दिक्कत आ सकती है और आंखों में भी जलन हो सकती है. अगर 300 से ऊपर AQI चला जाए तो उसको हजार्ड्स मानना जाता है. यह एक इमरजेंसी का विषय भी बन सकता है.
ये भी पढ़ें-














2 thoughts on “दिवाली के बाद जहरीली हुई हवा, सांस लेना मुश्किल! घर से निकलने से पहले ऐसे चेक करें AQI”