आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

ChatGPT Atlas AI कैसे करें इस्तेमाल? जानिए डिवाइस सपोर्ट से डाउनलोड तक सभी जरूरी बातें

On: November 4, 2025 1:12 AM
Follow Us:
ChatGPT Atlas AI
---Advertisement---

ChatGPT Atlas AI: OpenAI ने अपना नया ChatGPT Atlas Browser लॉन्च कर दिया है जो अब AI-पावर्ड ब्राउज़र मार्केट में Google और Microsoft को टक्कर देने के लिए तैयार है. Atlas के साथ OpenAI ने ChatGPT और Sora के बाद अपने प्रोडक्ट लाइनअप को और विस्तारित किया है. यह नया ब्राउज़र AI इंटीग्रेशन के ज़रिए ब्राउज़िंग अनुभव को पहले से ज़्यादा स्मार्ट और सहज बनाने का वादा करता है.

ChatGPT Atlas AI: कौन कर सकता है इस्तेमाल

फिलहाल Atlas Browser केवल Mac यूजर्स के लिए उपलब्ध है. ब्राउज़र को डाउनलोड और इस्तेमाल करने के लिए कोई शुल्क नहीं है, लेकिन इसका सबसे चर्चित फीचर Agent Mode केवल Pro, Plus और Enterprise यूज़र्स के लिए उपलब्ध है. OpenAI ने पुष्टि की है कि आने वाले समय में Atlas को iOS, Android और Windows प्लेटफ़ॉर्म पर भी लाया जाएगा, लेकिन फिलहाल इसकी कोई तय लॉन्च डेट घोषित नहीं की गई है.

Atlas को कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल करें?

  • सबसे पहले chatgpt.com/atlas पर जाएं.
  • वहां से Atlas ऐप डाउनलोड करें और अपने ChatGPT अकाउंट से लॉगिन करें.
  • लॉगिन करने के बाद आप अपने बुकमार्क, पासवर्ड और हिस्ट्री Chrome, Safari या Firefox से आयात (Import) कर सकते हैं.
  • Atlas को अपना डिफॉल्ट ब्राउज़र बनाने के लिए जाएंSettings → General → Set Default Browser
  • Atlas के टॉप फीचर्स जो इसे खास बनाते हैं
  • ChatGPT के साथ इंटिग्रेटेड ब्राउज़िंग
  • साइडबार में मौजूद “Ask ChatGPT” बटन पर क्लिक करके आप ईमेल ड्राफ्ट कर सकते हैं, कोड लिख सकते हैं, वेबसाइट की सामग्री का सारांश निकाल सकते हैं, फॉर्म ऑटोफिल या सवालों के जवाब तुरंत पा सकते हैं.

Personalized ब्राउजिंग अनुभव

Atlas में Memory फीचर दिया गया है, जो आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री और एक्टिविटी को याद रखता है ताकि ChatGPT आपके अनुसार सुझाव दे सके.

उदाहरण के लिए, आप पूछ सकते हैं “पिछले हफ्ते जिन जॉब पोस्टिंग्स को देखा था, उनका सारांश बनाओ और इंडस्ट्री ट्रेंड्स बताओ.” यूज़र्स चाहें तो इन यादों (Memories) को सेटिंग्स में देख या डिलीट भी कर सकते हैं.

AI-पावर्ड सर्च सिस्टम

Atlas में सर्च करने पर आपकी क्वेरी Google या Bing पर नहीं जाती, बल्कि सीधे ChatGPT इंजन के माध्यम से प्रोसेस होती है. यह फीचर पारंपरिक सर्च इंजन की तरह ही टेक्स्ट, इमेज, वीडियो और न्यूज़ टैब्स दिखाता है, लेकिन इसके परिणाम कंटेक्स्ट आधारित और अधिक सटीक होते हैं. सर्च रिज़ल्ट्स पर क्लिक करने पर Atlas स्प्लिट व्यू में वेबसाइट और चैट दोनों दिखाता है.

Agent Mode

Atlas का सबसे आकर्षक फीचर है Agent Mode. यह मोड आपकी ओर से इंटरनेट पर काम कर सकता है जैसे रेस्टोरेंट बुक करना, ऑनलाइन ग्रॉसरी ऑर्डर करना, प्रोडक्ट्स की तुलना या शॉपिंग लिस्ट बनाना, मीटिंग्स और इवेंट्स शेड्यूल करना. यह फीचर ChatGPT Agent के अपग्रेडेड वर्ज़न पर आधारित है, जो अब और तेज़ी से रिसर्च, ऑटोमेशन और प्लानिंग कर सकता है.

In-Line Editing

Atlas में टेक्स्ट एडिटिंग को बेहद सुविधाजनक बनाया गया है. अगर आप किसी ईमेल या डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट सिलेक्ट करते हैं, तो बस ChatGPT आइकन पर क्लिक करें और वह उसी जगह पर टेक्स्ट को रीफाइन या टोन बदल देगा. अब अलग टैब में कॉपी-पेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती.

ये भी पढ़ें:

दिवाली के बाद जहरीली हुई हवा, सांस लेना मुश्किल! घर से निकलने से पहले ऐसे चेक करें AQI

साक्षी झा

टेक नाउ में साक्षी बतौर एक प्रशिक्षु सिनेमा, तकनीक के विषय पर लिखने में दिलचस्पी रखती है। भाषा और लेखनी पर उनकी समझ बेहतर है। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित लेडी इरविन कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही साक्षी का व्यक्तित्व सहज, सरल और विनम्र है। वह अपने पेशे और काम को लेकर गंभीर है। खुद को अभिव्यक्त और अपने विचारों से लोगों को प्रभावित करने में सफल और साथ साथ समन्वय का कौशल प्राप्त है। सहयोगात्मक भावना के साथ, वह सामूहिक प्रयास में सफलता के भाव को समझती है। काम में निष्पक्षता और उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत रहती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “ChatGPT Atlas AI कैसे करें इस्तेमाल? जानिए डिवाइस सपोर्ट से डाउनलोड तक सभी जरूरी बातें”

Leave a Comment