आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

Coca Cola ने बाजारों से 70000 से ज्यादा ड्रिंक कैन्स मंगवाए वापस, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप!

On: November 4, 2025 1:12 AM
Follow Us:
fda coca cola diet coke sprite batch
---Advertisement---

कोका कोला कंपनी के कुछ प्रोडक्ट्स को लेकर अमेरिका ने चेतावनी दी है. खबर है कि अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने कोका कोला, डाइट कॉक के कुछ बैच को लेकर बताया कि इनमें गड़बड़ियां पाई गई हैं. ये गड़बड़ियां स्थिर या हल्की स्वास्थ्य समस्या पैदा कर सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेक्सास राज्य के कुछ रिटेलर्स के पास उपलब्ध इन कोल्ड ड्रिंक्स में धातु (Metal Particles) और अन्य दूषित पदार्थ मिलने की आशंका जताई गई है.

FDA ने उपभोक्ताओं से की ये अपील

FDA ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने खरीदे गए कोका-कोला उत्पादों के बैच कोड जरूर जांचें. यदि ये कोड प्रभावित लिस्ट में हैं तो इन पेय पदार्थों का सेवन न करें. यह प्रक्रिया कोका-कोला अब साउथवेस्ट बेवरेजेज एलएलसी द्वारा भी शुरू कर दी गई है. यह कंपनी का क्षेत्रीय बॉटलिंग पार्टनर है. अभी तक यह मामला केवल टेक्सास तक सीमित बताया जा रहा है, लेकिन यदि जांच में अन्य जगह भी गड़बड़ी पाई जाती है तो यह रिकॉल अन्य अमेरिकी राज्यों में भी बढ़ाया जा सकता है.

जानिए कितने प्रोडक्ट्स हुए प्रभावित ?

FDA की रिपोर्ट के अनुसार, कुल मिलाकर 70,000 से अधिक कैन संदिग्ध हैं. इनमें शामिल हैं:

कोका-कोला 0 शुगर (12 और 35 पैक) – 1,115 यूनिट
कोका-कोला (24 और 35 पैक) – 2,322 यूनिट
स्प्राइट (12 और 35 पैक) – 791 यूनिट

जानिए पैकेजिंग के बैच कोड

इनकी पैकेजिंग पर बैच कोड FEB0226MAA और JUN2926MAA है. जिस उपभोक्ता के पास ऐसे कोड वाले उत्पाद आए, वे इनका सेवन ना करें. इसके बजाय तुरंत इसका उपयोग रोकें या फिर रिटेलर से संपर्क करें. FDA ने यह भी कहा है कि यदि किसी व्यक्ति ने इस प्रकार के पेय का सेवन कर लिया है और ड्रिंक पीने के बाद उल्टी, सिरदर्द या अन्य असामान्य लक्षण महसूस हों तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

ये भी पढ़ें-

दिवाली के बाद जहरीली हुई हवा, सांस लेना मुश्किल! घर से निकलने से पहले ऐसे चेक करें AQI

साक्षी झा

टेक नाउ में साक्षी बतौर एक प्रशिक्षु सिनेमा, तकनीक के विषय पर लिखने में दिलचस्पी रखती है। भाषा और लेखनी पर उनकी समझ बेहतर है। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित लेडी इरविन कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही साक्षी का व्यक्तित्व सहज, सरल और विनम्र है। वह अपने पेशे और काम को लेकर गंभीर है। खुद को अभिव्यक्त और अपने विचारों से लोगों को प्रभावित करने में सफल और साथ साथ समन्वय का कौशल प्राप्त है। सहयोगात्मक भावना के साथ, वह सामूहिक प्रयास में सफलता के भाव को समझती है। काम में निष्पक्षता और उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत रहती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment