कोका कोला कंपनी के कुछ प्रोडक्ट्स को लेकर अमेरिका ने चेतावनी दी है. खबर है कि अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने कोका कोला, डाइट कॉक के कुछ बैच को लेकर बताया कि इनमें गड़बड़ियां पाई गई हैं. ये गड़बड़ियां स्थिर या हल्की स्वास्थ्य समस्या पैदा कर सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेक्सास राज्य के कुछ रिटेलर्स के पास उपलब्ध इन कोल्ड ड्रिंक्स में धातु (Metal Particles) और अन्य दूषित पदार्थ मिलने की आशंका जताई गई है.
FDA ने उपभोक्ताओं से की ये अपील
FDA ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने खरीदे गए कोका-कोला उत्पादों के बैच कोड जरूर जांचें. यदि ये कोड प्रभावित लिस्ट में हैं तो इन पेय पदार्थों का सेवन न करें. यह प्रक्रिया कोका-कोला अब साउथवेस्ट बेवरेजेज एलएलसी द्वारा भी शुरू कर दी गई है. यह कंपनी का क्षेत्रीय बॉटलिंग पार्टनर है. अभी तक यह मामला केवल टेक्सास तक सीमित बताया जा रहा है, लेकिन यदि जांच में अन्य जगह भी गड़बड़ी पाई जाती है तो यह रिकॉल अन्य अमेरिकी राज्यों में भी बढ़ाया जा सकता है.
जानिए कितने प्रोडक्ट्स हुए प्रभावित ?
FDA की रिपोर्ट के अनुसार, कुल मिलाकर 70,000 से अधिक कैन संदिग्ध हैं. इनमें शामिल हैं:
कोका-कोला 0 शुगर (12 और 35 पैक) – 1,115 यूनिट
कोका-कोला (24 और 35 पैक) – 2,322 यूनिट
स्प्राइट (12 और 35 पैक) – 791 यूनिट
जानिए पैकेजिंग के बैच कोड
इनकी पैकेजिंग पर बैच कोड FEB0226MAA और JUN2926MAA है. जिस उपभोक्ता के पास ऐसे कोड वाले उत्पाद आए, वे इनका सेवन ना करें. इसके बजाय तुरंत इसका उपयोग रोकें या फिर रिटेलर से संपर्क करें. FDA ने यह भी कहा है कि यदि किसी व्यक्ति ने इस प्रकार के पेय का सेवन कर लिया है और ड्रिंक पीने के बाद उल्टी, सिरदर्द या अन्य असामान्य लक्षण महसूस हों तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.
ये भी पढ़ें-
दिवाली के बाद जहरीली हुई हवा, सांस लेना मुश्किल! घर से निकलने से पहले ऐसे चेक करें AQI











