आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

फोन ने बदली लड़की की जिंदगी! एक गलती की वजह से गई 8 लोगों की जान, OTT पर ये फिल्‍म देख दंग रह जाएंगे

On: November 4, 2025 1:12 AM
Follow Us:
unlocked south korean thriller movie
---Advertisement---

आज के समय में मोबाइल फोन सभी की एक बेसिक जरूरत बन चुका है. लोग मोबाइल का इस्तेमाल अपने व्यक्तिगत काम से लेकर प्रोफेशनल काम तक के लिए करते हैं. मोबाइल में सभी प्रकार के वीडियो, ऑडियो और पर्सनल डेटा सेव होता है, जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से मिसयूज कर सकता है. सोचिए, अगर आपका फोन किसी ऐसे व्यक्ति के हाथ लग जाए जो आपके डेटा का भारी मात्रा में गलत इस्तेमाल करे, तो आपका क्या हाल होगा? दो मिनट के लिए आपकी सांसें रुक जाएंगी, है ना? इसी डर को हकीकत में बदलती है एक साउथ कोरियाई फिल्म जिसका नाम है ‘Unlocked’. फिल्म का थ्रिलर आपको शुरू से अंत तक जोड़कर रखेगा.

फिल्म कब रिलीज हुई?

यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी. Kim Tae-joon ने फिल्म का निर्देशन किया है.

फिल्म में कौन-कौन से एक्टर हैं?

इसमें चुन वू-ही, इम सी-वान और किम ही-वोन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. तीनों ने अपने किरदारों को बेहद वास्तविक अंदाज में पेश किया है, जिसकी वजह से दर्शक फिल्म को हकीकत की तरह महसूस कर पाते हैं.

फिल्म की कहानी क्या है?

फिल्म में जेली ड्रिंक कंपनी में काम करने वाली ली ना-मी का फोन गलती से कहीं रह जाता है. इसी गलती के कारण उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है. फोन ओह जुन-योंग के हाथ लगता है, जो एक माहिर सीरियल किलर है. वॉइस-क्लोनिंग ऐप और अन्य टेक्नोलॉजी की मदद से वह ली ना-मी की पहचान और जीवन में घुस जाता है, जैसे कोई वायरस कंप्यूटर में घुसता है.

जब ली ना-मी अपने फोन को रिपेयर शॉप से लेने पहुंचती है तो जुन-योंग नकाब पहनकर मिलता है और चालाकी से उसके फोन में स्पाइवेयर इंस्टॉल कर देता है. अब वह उसकी हर गतिविधि पर नजर रख सकता है, जैसे- मैसेज, फोटो, कॉल्स, लोकेशन, सब कुछ. ली ना-मी को लगता है कि सब सामान्य है, लेकिन उसे अंदाजा नहीं कि कोई उसे हर वक्त देख रहा है. अगला कदम क्या होगा, यह केवल जुन-योंग जानता है.

IMDb रेटिंग

इस फिल्म को 6.4/10 IMDb रेटिंग दी गई है.

ये भी पढ़ें-

रोमांस, थ्रिलर और इंटीमेट सीन से भरपूर हैं ये 4 फिल्में और सीरीज, बिना हेडफोन देखने की न करें गलती!

साक्षी झा

टेक नाउ में साक्षी बतौर एक प्रशिक्षु सिनेमा, तकनीक के विषय पर लिखने में दिलचस्पी रखती है। भाषा और लेखनी पर उनकी समझ बेहतर है। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित लेडी इरविन कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही साक्षी का व्यक्तित्व सहज, सरल और विनम्र है। वह अपने पेशे और काम को लेकर गंभीर है। खुद को अभिव्यक्त और अपने विचारों से लोगों को प्रभावित करने में सफल और साथ साथ समन्वय का कौशल प्राप्त है। सहयोगात्मक भावना के साथ, वह सामूहिक प्रयास में सफलता के भाव को समझती है। काम में निष्पक्षता और उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत रहती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “फोन ने बदली लड़की की जिंदगी! एक गलती की वजह से गई 8 लोगों की जान, OTT पर ये फिल्‍म देख दंग रह जाएंगे”

Leave a Comment