आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

200MP कैमरा और 7500mAh बैटरी से मचेगा धमाल! Samsung और Pixel को टक्कर देने आ रहा ये धांसू फोन

On: November 4, 2025 1:11 AM
Follow Us:
oppo-find x9 series launch
---Advertisement---

चीन में शानदार रिस्पॉन्स के बाद Oppo Find X9 Series को कंपनी अब यूरोप के मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इस फोन को 28 अक्टूबर को बार्सिलोना में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत, बैटरी और कैमरा फीचर्स की लीक्स सामने आ गई है. लीक्स के मुताबिक, कंपनी इस फोन को प्रीमियम कैमरा क्वालिटी, पावरफुल प्रोसेसर और लंबी बैटरी लाइफ के साथ उतारने जा रही है. Samsung Galaxy S25 Ultra और Google Pixel 10 Pro को इस स्मार्टफोन से टक्कर मिल सकता है.

लीक्स के मुताबिक, Oppo Find X9 की शुरुआती कीमत €999 (करीब ₹1,01,800) और Find X9 Pro की कीमत €1,299 (करीब ₹1,32,000) होगी. दोनों ही मॉडल्स को प्रीमियम फिनिश में लॉन्च किया जाएगा. Oppo Find X9 को Titanium Charcoal और Grey कलर, जबकि X9 Pro के लिए Space Black, Silk White और Titanium Charcoal कलर में खरीदा जा सकता है.

दमदार बैटरी के साथ सुपरफास्ट चार्जिंग

EU Energy Labelling Database के अनुसार, Oppo Find X9 में 7025mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी जाएगी, जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी के मुताबिक, यह बैटरी मिक्स यूज में 69 घंटे तक चलेगी. वहीं, Find X9 Pro में और भी बड़ी 7500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 80 घंटे तक का बैकअप देगी.

परफॉर्मेंस और डिस्प्ले

बात करें परफॉर्मेंस की तो कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया है, जो स्मूद परफॉर्मेंस और गेमिंग के लिए बेहतरीन है. ये दोनों फोन Android 16 आधारित ColorOS 16 पर चलेंगे. Oppo Find X9 में 6.59 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. वहीं, Oppo Find X9 Pro में 6.78 इंच का LTPO AMOLED स्क्रीन देखने को मिलेगा.

DSLR को टक्कर देगा कैमरा

कैमरे की बात करें तो Find X9 Pro में 50MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड लेंस, और 200MP 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है. वहीं, फ्रंट कैमरा 50MP का होगा. वहीं, Find X9 में भी यही सेटअप मिलेगा, लेकिन टेलीफोटो कैमरा 50MP का होगा. दोनों स्मार्टफोन्स IP69 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आएंगे, जिससे ये धूल और पानी दोनों से सुरक्षित रहेंगे.

ये भी पढ़ें-

सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज होगा फोन! iQOO 15 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी, जानें खास फीचर्स

साक्षी झा

टेक नाउ में साक्षी बतौर एक प्रशिक्षु सिनेमा, तकनीक के विषय पर लिखने में दिलचस्पी रखती है। भाषा और लेखनी पर उनकी समझ बेहतर है। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित लेडी इरविन कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही साक्षी का व्यक्तित्व सहज, सरल और विनम्र है। वह अपने पेशे और काम को लेकर गंभीर है। खुद को अभिव्यक्त और अपने विचारों से लोगों को प्रभावित करने में सफल और साथ साथ समन्वय का कौशल प्राप्त है। सहयोगात्मक भावना के साथ, वह सामूहिक प्रयास में सफलता के भाव को समझती है। काम में निष्पक्षता और उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत रहती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “200MP कैमरा और 7500mAh बैटरी से मचेगा धमाल! Samsung और Pixel को टक्कर देने आ रहा ये धांसू फोन”

Leave a Comment