आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

फर्जी कॉल पर लगेगी लगाम, Vodafone Idea ने दूर कर दी करोड़ों यूजर्स की परेशानी, शुरू की ये नई सर्विस

On: November 2, 2025 2:17 AM
Follow Us:
Vodafone idea caller name display service
---Advertisement---

Vodafone Idea New Calling Service:  वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे कॉलिंग का अनुभव पहले से बेहतर और सुरक्षित बन जाएगा. कंपनी ने हरियाणा सर्किल में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह सुविधा शुरू की है. इस फीचर के तहत अब कॉल आने पर केवल मोबाइल नंबर ही नहीं, बल्कि कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम भी स्क्रीन पर दिखाई देगा.

दूरसंचार विभाग (Telecom Department) ने हाल ही में सभी टेलीकॉम कंपनियों को इस सुविधा की शुरुआत करने के निर्देश दिए थे. विभाग ने कंपनियों से कहा था कि वे किसी एक सर्किल में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू करें. इसके लिए कंपनियों को अधिकतम एक सप्ताह का समय दिया गया था. इसी के तहत वोडाफोन आइडिया ने हरियाणा में इस सर्विस की शुरुआत कर दी है.

लगभग 60 दिनों तक चलेगा ये पायलट प्रोजेक्ट 

सरकार के निर्देशों के मुताबिक, यह पायलट प्रोजेक्ट लगभग 60 दिनों तक चलेगा. इस दौरान कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम कॉल रिसीव करने वाले के मोबाइल स्क्रीन पर नजर आएगा. इस फीचर से ग्राहकों को काफी फायदा होगा क्योंकि वे फर्जी, स्पैम या धोखाधड़ी करने वाली कॉल्स की पहचान आसानी से कर पाएंगे. इससे कॉलिंग सिस्टम में पारदर्शिता और भरोसा दोनों बढ़ेंगे.

टेलीकॉम विभाग ने क्या कहा?

टेलीकॉम विभाग ने कहा है कि कंपनियां अपनी पसंद के अनुसार कोई भी सर्किल चुन सकती हैं और हर हफ्ते प्रोजेक्ट की रिपोर्ट सरकार को देनी होगी. इन रिपोर्ट्स के आधार पर सरकार आगे के कदम तय करेगी और अगर किसी तकनीकी या नेटवर्क से जुड़ी दिक्कत सामने आती है तो उसका समाधान किया जाएगा.

अगर वोडाफोन आइडिया का यह प्रोजेक्ट सफल रहता है तो आने वाले महीनों में यह सर्विस पूरे देश में शुरू की जा सकती है. इससे भारत के मोबाइल यूजर्स को एक सुरक्षित, पारदर्शी और आधुनिक कॉलिंग अनुभव मिलेगा.

FAQs

Vodafone Idea Caller Name Display Feature क्या है?

Vodafone Idea का Caller Name Display फीचर एक नई सुविधा है, जिसमें कॉल आने पर यूजर को सिर्फ नंबर ही नहीं बल्कि कॉल करने वाले का नाम भी दिखाई देगा. यह फीचर ग्राहकों को स्पैम और फ्रॉड कॉल से बचाने में मदद करेगा.

Vodafone Idea Caller Name Display सर्विस कब और कहां शुरू हुई?

Vodafone Idea ने यह सर्विस हरियाणा सर्किल में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की है. यह टेस्ट 60 दिनों तक चलेगा और इसके बाद इसे देशभर में लॉन्च करने की योजना है.

Vodafone Idea Caller Name Display फीचर का फायदा क्या है?

इस सर्विस से यूजर्स को अज्ञात नंबर से आने वाली कॉल्स की पहचान पहले ही हो जाएगी. इससे फेक, फ्रॉड और स्पैम कॉल्स को रोकने में आसानी होगी. साथ ही कॉलिंग सिस्टम और पारदर्शी बनेगा.

Vodafone Idea Caller Name Display फीचर को शुरू करने के लिए सरकार ने क्या कहा है?

दूरसंचार विभाग (DoT) ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को यह सुविधा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किसी एक सर्किल में शुरू करने का निर्देश दिया है. हर हफ्ते कंपनियों को सरकार को रिपोर्ट भी देनी होगी ताकि तकनीकी सुधार किए जा सकें.

ये भी पढ़ें-

लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी सेफ नहीं है iPhone? नई स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा, Android यूजर्स की हो गई मौज!

अनुष्का पांडे

लिखना मेरे लिए केवल शब्दों को जोड़ना नहीं है, बल्कि अपनी कलम से कुछ नया और महत्वपूर्ण रचना है। मैं अनुष्का पांडे, नवाबों के शहर लखनऊ की निवासी हूं। पिछले 2 सालों से मैं टेक और एंटरटेनमेंट क्षेत्र में लेखन कर रही हूं और अपने लेखों के माध्यम से पाठकों की रुचि बढ़ाना और उन्हें रचनात्मक तरीके से जानकारी प्रदान करना मेरा उद्देश्य रहा है। मैं मानती हूं कि लेखन में लोगों और सोच को बदलने की शक्ति होती है और मैं उसी दिशा में प्रयासरत एक लेखिका हूं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment