भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हाल ही में दिवाली के मौके पर सीनियर सिटिज़न्स के लिए खास ‘सम्मान प्लान’ पेश किया है. इस नए प्लान में ग्राहकों को सालभर के लिए डेटा, कॉलिंग, SMS और BiTV सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं मिलती हैं. आइए BSNL के इस शानदार ऑफर के बारे में डिटेल में जानते हैं.
BSNL ने नए ग्राहकों, खासतौर पर सीनियर सिटिज़न्स के लिए ‘सम्मान प्लान’ लॉन्च किया है. यह एक लिमिटेड-टाइम ऑफर है, जिसके तहत उपयोगकर्ताओं को पूरे साल की टेलीकॉम सर्विस बेहद किफायती कीमत पर मिलेगी. यह ऑफर 18 अक्टूबर से 18 नवंबर 2025 तक वैध रहेगा और केवल नए सीनियर सिटिजन ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. प्लान की कीमत ₹1,812 रखी गई है, यानी लगभग ₹149 प्रतिमाह. इसके तहत ग्राहकों को 365 दिनों तक डेटा, कॉलिंग और SMS की सुविधा के साथ कई अन्य फायदे मिलेंगे.
इस प्लान में क्या है खास?
BSNL के ‘सम्मान प्लान’ में यूज़र्स को प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS रोज़ाना की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही ग्राहकों को फ्री SIM कार्ड और BiTV सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा, जो शुरुआती 6 महीनों तक बिल्कुल मुफ्त रहेगा. यह प्लान बजट-फ्रेंडली होने के साथ-साथ मनोरंजन और कनेक्टिविटी दोनों का बेहतरीन संतुलन प्रदान करता है.
BSNL का दिवाली बोनांजा ऑफर भी लॉन्च
BSNL ने हाल ही में ‘दिवाली बोनांजा ऑफर’ भी पेश किया है, जो सभी नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. इस ऑफर में यूज़र्स सिर्फ ₹1 में पूरे 30 दिनों तक BSNL की 4G सर्विस का अनुभव ले सकते हैं. कंपनी का यह कदम ग्राहकों को उसके इंडिजेनस 4G नेटवर्क की क्वालिटी और कवरेज को टेस्ट करने का मौका देता है.
सिर्फ ₹1 में मिलेगा पूरा फायदा
दिवाली बोनांजा प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज़ाना 2GB हाई-स्पीड डेटा, 100 SMS प्रतिदिन और एक फ्री SIM कार्ड का लाभ मिलेगा. यानी मात्र ₹1 में यूज़र्स BSNL के पूरे 4G नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं.
BSNL 4G सर्विस का विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर को देशभर में BSNL की 4G सेवाओं का औपचारिक शुभारंभ किया था. कंपनी अब तक 98,000 से अधिक साइट्स पर नेटवर्क सक्रिय कर चुकी है, जिससे सभी राज्यों में हाई-स्पीड कनेक्टिविटी उपलब्ध हो रही है. BSNL अब निजी टेलीकॉम कंपनियों को सीधी टक्कर देने के लिए तैयार है और पैन-इंडिया 4G कवरेज का दावा कर रही है.
BSNL का ‘सम्मान प्लान’ सीनियर सिटिज़न्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है. सालभर की सर्विस, भरपूर डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुविधाओं के साथ यह प्लान भरोसेमंद नेटवर्क और किफायती दाम चाहने वालों के लिए खास है. वहीं, ‘दिवाली बोनांजा ऑफर’ नए यूज़र्स को BSNL के 4G नेटवर्क का अनुभव करने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें-
कार है या स्पीकर? इस देशी कंपनी ने लॉन्च कर दिए दो धांसू मॉडल, फीचर्स से कीमत तक जानें सबकुछ











