देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए लगातार किफायती और वैल्यू फॉर मनी प्लान पेश कर रही है. अब कंपनी ने ऐसे यूजर्स के लिए कई बेहतरीन विकल्प दिए हैं जिनका बजट 150 रुपये से कम है, लेकिन वे अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट का मजा लेना चाहते हैं. Jio के ये छोटे रिचार्ज पैक खासकर JioPhone यूजर्स के लिए तैयार किए गए हैं.
इनमें कॉलिंग, एसएमएस, हाई-स्पीड डेटा के साथ मनोरंजन ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है. ₹75, ₹91, ₹125 और ₹152 वाले Jio के सभी प्लान्स की पूरी जानकारी, वैलिडिटी और फायदों के बारे में डिटेल में जानते हैं.
75 रुपये वाला Jio प्लान
यह Jio का सबसे सस्ता और पॉपुलर प्लान है, जो खासतौर पर JioPhone यूजर्स के लिए है. इस पैक में 23 दिन की वैलिडिटी मिलती है और कुल 2.5GB डेटा दिया जाता है. रोजाना यूजर्स को लगभग 100MB + 200MB अतिरिक्त डेटा मिलता है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 50 SMS और JioTV, JioCinema, JioSaavn जैसे ऐप्स का एक्सेस फ्री में दिया गया है. नॉर्मल इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के लिए यह एक शानदार और बजट फ्रेंडली ऑप्शन है.
91 रुपये वाला Jio प्लान
91 रुपये वाला प्लान भी जियोफोन यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी और 3GB डेटा मिलता है. यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 SMS की सुविधा दी गई है. डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64kbps हो जाती है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो कॉलिंग और सोशल मीडिया का हल्का इस्तेमाल करते हैं.
125 रुपये वाला Jio प्लान
यह प्लान वैल्यू फॉर मनी पैक कहा जा सकता है. इसमें 23 दिन की वैलिडिटी और डेली 0.5GB डेटा (कुल 11.5GB) दिया गया है. साथ ही 300 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग, और JioTV, JioCinema, JioCloud जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतर है जो वीडियो देखते हैं और हल्के गेम खेलते हैं.
152 रुपये वाला Jio प्लान
Jio का ₹152 वाला पैक सबसे बैलेंस्ड ऑप्शन है. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी और डेली 0.5GB डेटा (कुल 14GB) मिलता है. डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64kbps हो जाती है. साथ ही 300 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग, और JioTV व JioCloud का एक्सेस भी मिलता है. यह उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जो रोजमर्रा के कामों में इंटरनेट का नियमित इस्तेमाल करते हैं.
JioPhone यूजर्स के लिए खास
JioPhone एक स्मार्ट फीचर फोन है जो YouTube, Facebook और Google Assistant को सपोर्ट करता है. इसमें JioTV, JioCinema, JioSaavn जैसे एंटरटेनमेंट ऐप्स पहले से इंस्टॉल रहते हैं. साथ ही JioChat और बिना ऐप के वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी है.
Jio के ये चारों प्लान न सिर्फ सस्ते हैं बल्कि कॉलिंग, डेटा और एंटरटेनमेंट- तीनों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करते हैं. अगर आपका बजट 150 रुपये से कम है तो Jio के ये छोटे पैक आपके लिए एकदम सही साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
लॉन्च से पहले लीक हुई OnePlus 15T की डिटेल्स, 7000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे जबरदस्त AI फीचर्स







