आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

Chromebook को टक्कर देने आ रहा है सस्ता MacBook, जानिए फीचर्स, लॉन्च डेट और कीमत

On: November 6, 2025 8:08 AM
Follow Us:
apple budget macbook 2026 launch price
---Advertisement---

Apple अब उन यूजर्स के लिए बड़ी खबर ला सकता है जो सस्ते में MacBook खरीदने का सपना देखते हैं. ब्लूमबर्ग के टेक एक्सपर्ट मार्क गुरमन के मुताबिक, कंपनी एक किफायती MacBook मॉडल पर काम कर रही है, जिसे खासतौर पर छात्रों, छोटे बिजनेस यूजर्स और हल्के काम करने वालों के लिए डिजाइन किया जा रहा है. यह लैपटॉप 2026 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह Chromebook और बजट Windows लैपटॉप्स के लिए एक कड़ा मुकाबला पेश करेगा.

शुरुआती प्रोडक्शन और टेस्टिंग

मार्क गुरमन के अनुसार, Apple इस सस्ते Macbook का प्रोडक्शन अभी शुरुआती स्टेज में कर रहा है और इसे अपने अंतरराष्ट्रीय सप्लायर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है. यह लैपटॉप मुख्य रूप से वेब ब्राउजिंग, डॉक्यूमेंट एडिटिंग और हल्के मीडिया वर्क के लिए होगा.

यह स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के साथ-साथ उन लोगों के लिए भी आकर्षक होगा जो iPad पसंद करते हैं लेकिन लैपटॉप फॉर्म फैक्टर चाहते हैं. इसे Mac इकोसिस्टम में किफायती एंट्री पॉइंट बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

डिजाइन और फीचर्स

गुरमन के मुताबिक, सस्ता Macbook नए डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा. इसमें शायद लो-एंड LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल होगा, जिससे यह MacBook Air या Pro की तुलना में हल्का और पोर्टेबल रहेगा.

सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस लैपटॉप में Apple का A-सीरीज प्रोसेसर मिलेगा, जो iPhone में इस्तेमाल होता है. ये चिप पुराने M1 चिप से बेहतर परफॉर्मेंस देगा. डिस्प्ले लगभग 13.6 इंच के MacBook Air से थोड़ा छोटा होगा, ताकि यह पोर्टेबल और हल्का बना रहे. Apple की कोशिश है कि परफॉर्मेंस में कोई कमी न हो.

कितनी होगी कीमत?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple इस सस्ते Macbook को लगभग 700 डॉलर (83,000 रुपये से कम) में लॉन्च कर सकता है. इसका लक्ष्य है Chromebook और बजट Windows लैपटॉप्स को टक्कर देना.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि Windows 10 का सपोर्ट खत्म होने के बाद कई यूजर्स को नए लैपटॉप्स की जरूरत पड़ेगी और यही समय Apple के लिए सही मौका हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

WhatsApp को टक्कर देने वाला देसी Arattai ऐप हुआ फ्लॉप! अब टॉप 100 से भी गायब, यूजर्स ने क्यों किया किनारा?

अनुष्का पांडे

लिखना मेरे लिए केवल शब्दों को जोड़ना नहीं है, बल्कि अपनी कलम से कुछ नया और महत्वपूर्ण रचना है। मैं अनुष्का पांडे, नवाबों के शहर लखनऊ की निवासी हूं। पिछले 2 सालों से मैं टेक और एंटरटेनमेंट क्षेत्र में लेखन कर रही हूं और अपने लेखों के माध्यम से पाठकों की रुचि बढ़ाना और उन्हें रचनात्मक तरीके से जानकारी प्रदान करना मेरा उद्देश्य रहा है। मैं मानती हूं कि लेखन में लोगों और सोच को बदलने की शक्ति होती है और मैं उसी दिशा में प्रयासरत एक लेखिका हूं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now