बेंगलुरु में एक चौंकाने वाला ऑनलाइन लव स्कैम सामने आया है, जहां 63 वर्षीय व्यक्ति को WhatsApp पर डेटिंग एजेंसी के झांसे में फंसाकर 32 लाख रुपये से ज्यादा का चूना लगाया गया. यह धोखाधड़ी करीब डेढ़ महीने तक चलती रही और जब तक पीड़ित को सच्चाई का पता चला, तब तक उसके लाखों रुपये गायब हो चुके थे.
ऐसे शुरू हुआ लव स्कैम का खेल
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित को एक फोन कॉल आया जिसमें एक महिला ने खुद को एक प्राइवेट डेटिंग एजेंसी की प्रतिनिधि बताया. उसने दावा किया कि वह हाई-प्रोफाइल महिलाओं से मीटिंग अरेंज करवाती है. मेंबरशिप एक्टिव करने के लिए 1950 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस मांगी गई, जो व्यक्ति ने तुरंत ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी.
पेमेंट के बाद WhatsApp पर तीन महिलाओं की तस्वीरें भेजी गईं और उनमें से एक को चुनने के लिए कहा गया. पीड़ित ने ‘रितिका’ नाम की महिला को चुना, जिसने नियमित चैटिंग शुरू की और धीरे-धीरे भरोसा जीत लिया.
पैसे ठगने की नई चाल
दशहरा से पहले रितिका ने बताया कि वह अपने घर जा रही है और उसने अपने परिचित ‘प्रीति’ से मिलवाया. इसके बाद स्कैमर्स ने प्रोसेसिंग फीस, सर्विस चार्ज, कोऑर्डिनेशन एक्सपेंस जैसे बहाने बनाकर अलग-अलग खातों में बार-बार भुगतान मांगा. हर बार पीड़ित से कहा गया कि बस अगला पेमेंट करने पर मुलाकात तय हो जाएगी.
करीब 32 लाख रुपये देने के बाद जब व्यक्ति ने और पैसा भेजने से मना किया, तो उसे लीगल एक्शन की धमकियां मिलने लगीं. आखिरकार उसे समझ आया कि वह ठगी का शिकार हुआ है, और उसने 23 अक्टूबर को पूर्वी बेंगलुरु साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने IT Act और IPC की धारा 318 (धोखाधड़ी) के तहत केस दर्ज किया है.
ऑनलाइन डेटिंग स्कैम से कैसे बचें?
- किसी भी डेटिंग प्लेटफॉर्म या एजेंसी की असलियत की पूरी जांच करें.
- कभी भी अपनी व्यक्तिगत या बैंक डिटेल्स किसी अनजान व्यक्ति को न दें.
- भावनात्मक संदेशों और जल्द मुलाकात के वादों से सावधान रहें.
- संदिग्ध बातचीत या पैसों की मांग होने पर तुरंत साइबर सेल या हेल्पलाइन पर रिपोर्ट करें.
- याद रखें कि असली रिश्ते भरोसे पर बनते हैं, पैसों पर नहीं.
ये भी पढ़ें-







