नवंबर का महीना कार खरीदारों के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है. देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा (Mahindra) अपनी इलेक्ट्रिक SUV XUV400 पर इस महीने अब तक का सबसे बड़ा ऑफर दे रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने XUV400 पर ₹3.25 लाख तक का सीधा कैश डिस्काउंट ऑफर किया है. इस ऑफर का फायदा ग्राहक नकद छूट (cash discount) के रूप में उठा सकते हैं. कंपनी का मकसद पुराने स्टॉक को क्लियर करना और नए अपडेटेड मॉडल की बिक्री को बढ़ावा देना है.
XUV400 तीन वेरिएंट में उपलब्ध
महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक SUV तीन वैरिएंट में आती है- EC Pro 34.5kWh, EL Pro FC 34.5kWh और ELPro FC 39.4kWh. इनकी एक्स-शोरूम कीमत ₹15.49 लाख से ₹17.69 लाख के बीच है. कंपनी का कहना है कि XUV400 अपने सेगमेंट में दमदार परफॉर्मेंस और लंबी रेंज देने वाली EV है, जो सीधे तौर पर Tata Nexon EV से मुकाबला करती है.
अपडेटेड फीचर्स और डिजाइन
महिंद्रा ने XUV400 के नए PRO वैरिएंट्स को पूरी तरह अपडेट किया है. अब इसमें ज्यादा मॉडर्न डैशबोर्ड, डुअल टोन इंटीरियर थीम और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी फीचर्स दिए गए हैं. पुराना क्लाइमेट कंट्रोल पैनल अब और आकर्षक दिखता है, जबकि पैसेंजर साइड पर पियानो ब्लैक इंसर्ट जोड़ा गया है. इसमें 34.5kWh बैटरी की 375 Km की रेंज और 39.4kWh बैटरी की 456Km रेंज मिलती है. यानी, एक बार चार्ज करने पर लंबी दूरी तक सफर संभव है.
क्लाइमेट कंट्रोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम में बड़ा बदलाव
अब XUV400 में वही क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है जो XUV700 और Scorpio N में देखने को मिलता है. इसके अलावा, बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट फिट करने के लिए सेंट्रल AC वेंट्स को रिपोजिशन किया गया है. स्टीयरिंग व्हील भी अब XUV700 जैसा है. डैशबोर्ड पर 10.25-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम और 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है, जो यूज़र एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाता है.
कम्फर्ट और लग्जरी का नया स्तर
XUV400 में अब डुअल ज़ोन AC, रियर सीट के लिए Type-C चार्जर, नए रियर AC वेंट, वायरलेस फोन चार्जिंग, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, सनरूफ, और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स शामिल हैं. खास बात ये है कि पहली बार इस SUV में पैनोरमिक सनरूफ दी गई है, जो इसे प्रीमियम लुक और फील देती है.
सुरक्षा के मामले में भी बेमिसाल
महिंद्रा ने XUV400 को सेफ्टी फीचर्स से भी लैस किया है. इसमें 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESP) शामिल हैं. यह SUV न सिर्फ दमदार परफॉर्मेंस देती है बल्कि फैमिली के लिए सुरक्षित भी है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में दिए गए डिस्काउंट डिटेल्स विभिन्न प्लेटफॉर्म्स से लिए गए हैं. ऑफर आपके शहर या डीलर के हिसाब से बदल भी सकते हैं. खरीदारी से पहले ऑफर की पुष्टि जरूर करें.
ये भी पढ़ें-
Maruti Baleno पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, ₹5.99 लाख की कार की इतनी रह गई कीमत, जानें ऑफर













