आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

Apple का नया कमाल, लिमिटेड एडिशन iPhone Pocket हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

On: November 13, 2025 9:30 PM
Follow Us:
apple iPhone pocket launch price
---Advertisement---

दिग्गज टेक कंपनी Apple ने अपने प्रीमियम यूजर्स के लिए एक नई लिमिटेड एडिशन एक्सेसरी iPhone Pocket लॉन्च की है. यह एक्सेसरी जापानी फैशन लेबल Issey Miyake के साथ मिलकर डिजाइन की गई है, जो एक लग्जरी क्रॉस-बॉडी पाउच के रूप में पेश की गई है. इसे खासतौर पर iPhone, AirPods और अन्य जरूरी छोटी चीजों को रखने के लिए तैयार किया गया है.

3D-निटेड स्ट्रेचेबल फैब्रिक से बनाया गया है iPhone Pocket

iPhone Pocket को 3D-निटेड स्ट्रेचेबल फैब्रिक से बनाया गया है, जो iPhone पर पूरी तरह फिट होता है. इसका रिब्ड मेश स्ट्रक्चर न केवल इसे स्टाइलिश बनाता है, बल्कि यूजर बिना फोन निकाले भी स्क्रीन देख सकता है. Apple का दावा है कि यह एक्सेसरी सिर्फ एक केस नहीं, बल्कि एक ‘वियरेबल पॉकेट’ है जो फैशन और फंक्शन दोनों को जोड़ती है.

जानें कितनी है कीमत?

कंपनी ने बताया कि iPhone Pocket दो वेरिएंट में आएगा. शॉर्ट स्ट्रैप वर्जन- 149.95 डॉलर (लगभग ₹12,900) और लॉन्ग स्ट्रैप वर्जन- 229.95 डॉलर (लगभग ₹20,300). कलर की की बात करें तो यह लेमन, मैंडरिन, गुलाबी, बैंगनी आदि में मिलेगा, जबकि लंबा स्ट्रैप सिर्फ नीलम, दालचीनी और काले रंगों में उपलब्ध होगा.

किसने डिजाइन किया iPhone Pocket?

इस एक्सेसरी को Issey Miyake स्टूडियो ने डिजाइन किया है. वही टीम जिसने स्टीव जॉब्स का आइकॉनिक ब्लैक टर्टलनेक तैयार किया था. यूजर्स इसे कंधे पर, कलाई पर या हैंडबैग में लगाकर स्टाइलिश तरीके से कैरी कर सकते हैं.

सिर्फ इन देशों में मिलेगा iPhone Pocket

Apple ने बताया कि iPhone Pocket एक लिमिटेड एडिशन प्रोडक्ट है, जो केवल अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जापान, चीन, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के चुनिंदा Apple स्टोर्स पर ही उपलब्ध होगा. सीमित स्टॉक के चलते यह Apple लवर्स के लिए कलेक्टर्स आइटम बन सकता है.

ये भी पढ़ें-

Best 5G Smartphones Under 10000: कम दाम और हाई परफॉर्मेंस! ₹10,000 से नीचे वाले ये 5G स्मार्टफोन्स बना सकते हैं आपके लिए बेस्ट

अनुष्का पांडे

लिखना मेरे लिए केवल शब्दों को जोड़ना नहीं है, बल्कि अपनी कलम से कुछ नया और महत्वपूर्ण रचना है। मैं अनुष्का पांडे, नवाबों के शहर लखनऊ की निवासी हूं। पिछले 2 सालों से मैं टेक और एंटरटेनमेंट क्षेत्र में लेखन कर रही हूं और अपने लेखों के माध्यम से पाठकों की रुचि बढ़ाना और उन्हें रचनात्मक तरीके से जानकारी प्रदान करना मेरा उद्देश्य रहा है। मैं मानती हूं कि लेखन में लोगों और सोच को बदलने की शक्ति होती है और मैं उसी दिशा में प्रयासरत एक लेखिका हूं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now