आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

X यूजर्स की मौज! पोस्ट वायरल होने पर ईनाम देगा एलन मस्क का ऐप, जानें क्या हैं नियम

On: November 13, 2025 9:30 PM
Follow Us:
elon musk x certified bangers feature launc
---Advertisement---

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X अब अपने यूजर्स के लिए एक नया और खास मौका लेकर आया है. अगर आपका कोई पोस्ट वायरल होता है तो आपको X की तरफ से एक स्पेशल इनाम मिल सकता है. Elon Musk ने इस नए फीचर की घोषणा की है, जिसका नाम Certified Bangers रखा गया है.

यह फीचर उन पोस्ट्स को चिन्हित करेगा जो सबसे ज्यादा वायरल या चर्चा में रहती हैं और उनके क्रिएटर्स को एक खास बैज मिलेगा. इस बैज के मिलने के बाद आपका प्रोफाइल एक महीने तक X पर अलग दिखेगा. यानी अब वायरल पोस्ट से सिर्फ लाइक्स या फॉलोअर्स नहीं, बल्कि एक ऑफिशियल रिवॉर्ड भी मिलेगा.

कैसे मिलेगा यह इनाम?

कंपनी के अनुसार, यह बैज उन्हीं पोस्ट्स को मिलेगा जो यूजर्स को हंसाने, सोचने या बातचीत करने पर मजबूर करें. कंटेंट में प्रभाव होना जरूरी है. ऐसे पोस्ट जो प्लेटफॉर्म पर बातचीत और इंटरैक्शन बढ़ाएं, उन्हें Certified Bangers के लिए चुना जाएगा.

सबसे महत्वपूर्ण शर्त यह है कि पोस्ट 100% ओरिजनल होना चाहिए. किसी और से कॉपी किया हुआ कंटेंट मान्य नहीं होगा. X यह भी देखेगा कि पोस्ट पर कितने वेरिफाइड इंप्रेशन, लाइक्स, बुकमार्क्स, रीपोस्ट्स और रिप्लाइज्स आए हैं. इन्हीं मेट्रिक्स के आधार पर तय होगा कि पोस्ट बैज के लायक है या नहीं.

हर महीने सिर्फ 5 पोस्ट को मिलेगा मौका

Elon Musk की कंपनी ने बताया है कि हर महीने केवल 5 पोस्ट को ही यह खास बैज मिलेगा. इसका मतलब है कि यह अवसर हर किसी को नहीं मिलेगा. आपका कंटेंट इतना दमदार होना चाहिए कि वह खुद-ब-खुद वायरल हो जाए. एक बार बैज मिलने के बाद यह एक महीने तक आपके प्रोफाइल पर दिखेगा, जिससे आपकी पहचान X पर और मजबूत होगी.

टेस्टिंग फेज में है ये फीचर

यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा. अगर आप क्रिएटर हैं या X पर एक्टिव रहते हैं, तो यह आपके लिए खुद को अलग साबित करने का एक सुनहरा मौका हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

Best 5G Smartphones Under 10000: कम दाम और हाई परफॉर्मेंस! ₹10,000 से नीचे वाले ये 5G स्मार्टफोन्स बना सकते हैं आपके लिए बेस्ट

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment