भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल में एक नया चैप्टर जोड़ दिया है. उन्होंने हाल ही में अपनी ड्रीम कार Mercedes-AMG G63 SUV खरीदी है, जिसे दुनियाभर में ‘G-Wagon’ के नाम से जाना जाता है. भारत में इस कार की शुरुआती कीमत ₹3.59 करोड़ (एक्स-शोरूम) है.
सोशल मीडिया पर दिखाई नई कार की झलक
अर्शदीप सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपने परिवार और नई G63 AMG SUV के साथ पोज़ देते नजर आ रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “Thunkful”, और ईश्वर के प्रति कृतज्ञता जाहिर की. उनके इस पोस्ट पर कई खिलाड़ियों और फैंस ने बधाइयां दी हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
ब्लैक G-Wagon का शानदार लुक और फीचर्स
अर्शदीप ने अपनी नई SUV को Obsidian Black शेड में खरीदा है, जो इसे बेहद रॉयल और दमदार लुक देता है. यह मॉडल AMG 22-इंच क्रॉस-स्पोक फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स और MANUFAKTUR रेड पेपर-ब्लैक इंटीरियर के साथ आता है, जो इसके प्रीमियम इंटीरियर को और आकर्षक बनाता है.
Mercedes-AMG G63 के फीचर्स
G63 SUV अपने क्लासिक बॉक्सी डिजाइन, गोल LED हेडलाइट्स और पीछे लगे स्पेयर व्हील के कारण एक आइकॉनिक अपील रखती है. इसके केबिन में AMG टच वाला लक्जरी एक्सपीरियंस मिलता है. इसमें दो 12.3-इंच डिस्प्ले, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto और 760-वॉट Burmester सराउंड साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं.
V8 इंजन और जबरदस्त परफॉर्मेंस
Mercedes-AMG G63 में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जुड़ा है. यह इंजन 585bhp की पावर और 850Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ हाइब्रिड सिस्टम 22bhp का एक्स्ट्रा बूस्ट भी देता है. यह SUV 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है, जो इसे केवल 4.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम बनाता है.
ये भी पढ़ें-
अब नहीं मिलेगा ऐसा मौका! महिंद्रा XUV400 पर मिल रहा ₹3.25 लाख तक का भारी डिस्काउंट, जानें फीचर्स











