आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

फुल चार्ज में 160Km रेंज! Yamaha का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में एंट्री के लिए तैयार, कितनी होगी कीमत?

On: November 17, 2025 7:55 AM
Follow Us:
yamaha ec06 vs river indie electric scooter
---Advertisement---

यामाहा ने भारतीय बाजार के लिए अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Yamaha EC-06 पेश कर दिया है. इसका लुक पहली नजर में River Mobility के पॉपुलर River Indie की याद जरूर दिलाता है, लेकिन डिजाइन, परफॉर्मेंस और फीचर्स में दोनों के बीच कई खास अंतर हैं.

कैसा है डिजाइन?

Yamaha EC-06 का डिजाइन इंडी की तुलना में ज्यादा स्लीक और संयमित दिखता है. जहां River Indie के फ्रंट पर ट्विन-स्क्वायर LED हेडलैंप दिए गए हैं, वहीं Yamaha EC-06 में एक वर्टिकल इंटीग्रेटेड LED सेटअप मिलता है, जो ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट पैनल के भीतर ऊपर की ओर लगाया गया है.

साइड प्रोफाइल में दोनों स्कूटर चौड़े बॉडी पैनल के कारण कुछ समान दिखते हैं, लेकिन Yamaha में लेयर्ड बॉडीवर्क दिया गया है, जबकि River Indie ज्यादा फ्लैट और क्लीन डिजाइन अपनाता है. रियर डिजाइन में भी दोनों अलग दिखते हैं. Yamaha EC-06 में स्लीक LED टेललाइट और कॉम्पैक्ट इंडिकेटर्स मिलते हैं, जबकि River Indie का आयताकार टेललैंप इसे और आकर्षक बनाता है.

कैसी है पर्फॉर्मेंस?

पर्फॉर्मेंस की बात करें तो Yamaha EC-06 में 4 kWh बैटरी और 6.7 kW मोटर दी गई है, जिससे स्कूटर 90 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकता है. इसकी प्रमाणित रेंज 160 किमी प्रति चार्ज बताई जा रही है, जो River Indie की 163 किमी रेंज के काफी करीब है. यानी पावर और रेंज के मामले में दोनों लगभग बराबर हैं. फीचर्स के सेगमेंट में भी दोनों स्कूटर्स कलर LCD डिस्प्ले, राइडिंग मोड्स और रिवर्स असिस्ट जैसे आधुनिक फीचर्स से लैस हैं. हालांकि, River Indie स्टोरेज क्षमता में Yamaha से काफी आगे निकल जाता है. इसमें 43 लीटर अंडरसीट स्टोरेज और 12 लीटर का फ्रंट कम्पार्टमेंट मिलता है, जबकि Yamaha EC-06 में केवल 24.5 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज और एक चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.

कितनी होगी कीमत?

कीमत को लेकर Yamaha ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि EC-06 की कीमत 1.60 लाख रुपये से 1.70 लाख रुपये के बीच हो सकती है. वहीं, River Indie पहले से ही 1.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) की कीमत पर उपलब्ध है. ऐसे में Yamaha EC-06 थोड़ा महंगा विकल्प साबित हो सकता है. दोनों स्कूटर्स का मुकाबला भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में दिलचस्प होगा, खासकर उन उपभोक्ताओं के लिए जो डिजाइन और प्रैक्टिकल फीचर्स को प्राथमिकता देते हैं.

ये भी पढ़ें-

देसी स्टार, विदेशी स्टाइल! अर्शदीप की नई Mercedes G63 AMG बनी सोशल मीडिया सेंसेशन, कीमत से फीचर्स तक जानें

तविषी देवरानी

लेखन मेरे लिए केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि पाठकों से दिल से जुड़ने का जरिया है। मेरा नाम तविषी देवरानी है और मैं देवों की नगरी, देवभूमि उत्तराखंड से हूं। आजकल के टेक-फ्रेंडली माहौल में मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ऐसा अनुभव और विचार साझा करना चाहती हूं, जो शायद उन्होंने पहले कभी सोचा न हो। मैं 9वीं कक्षा से टेक की दुनिया से जुड़ी हुई हूं। मेरा लेखन का सफर वीडियो एडिटिंग से शुरू हुआ, और पिछले 1 साल से मैं सक्रिय रूप से अपने अनुभवों और विचारों को लेखन के जरिए साझा कर रही हूं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment