आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

OTT Release This Week: ‘धड़क 2’ से ‘जनावर’ तक, ये फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर इस हफ्ते होंगी रिलीज, देखें पूरी लिस्ट

On: October 11, 2025 6:25 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Movies and Web Series Releasing on OTT This Week: ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट सामने आ गई है. इस हफ्ते रियलिटी शो ‘रियलिटी क्वीन्स ऑफ द जंगल’ का दूसरा सीजन शुरू हो रहा है. यह शो 22 सितंबर से डिस्कवरी प्लस पर स्ट्रीम होगा. इस बार शो में सिर्फ 12 फीमेल कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगी, जिसे वरुण सूद होस्ट करेंगे. शो में सारा गुरपाल, संयुक्‍था हेगड़े, अर्चना गौतम, स्कारलेट रोज और राखी सावंत जैसे रियलिटी टीवी स्टार्स नजर आएंगे.

Dhadak 2

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘धड़क 2’ 26 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. शाजिया इकबाल के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 1 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म की कहानी एक दलित युवक और एक ब्राह्मण लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें जाकिर हुसैन, दीक्षा जोशी और सौरभ सचदेवा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.

Hridayapoorvam

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘हृदयपूर्वम’ 26 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका डायरेक्शन सत्यन अंतिकड ने किया है. इसमें मोहनलाल के साथ मालविका मोहनन, संगीता माधवन नायर, संगीत प्रताप, सिद्दीकी, लालू एलेक्स, जनार्दन और सबिता आनंद जैसे कलाकार नजर आएंगे.

Son of Sardaar 2

विजय कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ 26 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, रोशनी वालिया और संजय मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Janaawar

26 सितंबर को जी5 पर क्राइम ड्रामा वेब सीरीज ‘जनावर – द बीस्ट विदिन’ का प्रीमियर होगा. इस सीरीज में भुवन अरोड़ा लीड रोल में नजर आएंगे, जबकि भगवान तिवारी, अतुल काले और इशिका डे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे. इसका डायरेक्शन सचिंद्र वत्स ने किया है.

Too Much with Kajol and Twinkle

इसके अलावा, 25 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर काजोल और ट्विंकल खन्ना का सेलिब्रिटी टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ स्ट्रीम होगा. शो के ट्रेलर में विक्की कौशल, कृति सेनन और आलिया भट्ट जैसे बड़े सितारों की झलक दिखाई दी है.

ये भी पढ़ें-

iOS 26 यूज करने में नहीं आया मजा? ऐसे करें iPhone को iOS 18 पर डाउनग्रेड, जानें हर स्टेप

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

2 thoughts on “OTT Release This Week: ‘धड़क 2’ से ‘जनावर’ तक, ये फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर इस हफ्ते होंगी रिलीज, देखें पूरी लिस्ट”

Leave a Comment