Mandala Murders Netflix: आज के समय में दर्शकों को फ्री टाइम में फिल्मों से ज्यादा सीरीज देखना पसंद होता है, लेकिन लोग अक्सर इसका चयन बहुत सोच समझ कर करते हैं कि उन्हें कौन सी सीरीज देखनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि हर सीरीज में कुछ एपिसोड जरूर होते हैं जिन्हें देखने में कई बार बहुत लंबा समय लगता है और हर सीरीज कुछ ना कुछ नया सिखाती है. अगर आप किसी दमदार और रोमांच से भरी सीरीज की तलाश में हैं, तो नेटफ्लिक्स पर दो महीने से लगातार टॉप 10 में ट्रेंड कर रही ‘मंडला मर्डर्स’ (Mandala Murders) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
यह सीरीज खास क्यों है?
यह सीरीज सस्पेंस और थ्रिल का जबरदस्त मिक्सचर है. ‘मंडला मर्डर्स’ अपनी सस्पेंस से भरी कहानियों के कारण चर्चा में बनी हुई है. इस सीरीज में एक काल्पनिक शहर स्थित है जहां हत्या की रहस्यमय कहानी की खोज की जाती है. सीरीज की कहानी आस्था, विज्ञान और प्यार के धागों से बुनी गई है, जो हर एपिसोड में दर्शकों को खुद से जोड़े रखती है और दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देती है. यह सीरीज ‘द बुचर ऑफ बनारस’ नोवेल्स पर आधारित है जो कि सीरीज के गहरे होने का एक मुख्य कारण है.
ये सीरीज कितने एपिसोड्स की है?
इस सीरीज में कुल 8 एपिसोड्स हैं. हर एपिसोड पूरी तरह से थ्रिलर से भरा हुआ है. हर एपिसोड दर्शकों के अंदर एक अलग सी रुचि पैदा कर देता है. इस सीरीज को दर्शकों के सामने इस तरह पेश किया गया है कि दर्शक खुद अगला एपिसोड देखने के लिए मजबूर हो जाते हैं. ये सीरीज Y.R.F एंटरटेनमेंट द्वार निर्मित है, जो रहस्य, अलौकिक हॉरर और साइकोलॉजिकल थ्रिलर का एक जबरदस्त मिश्रण है. ये सीरीज आपको हर मोड़ पर चौंकाएगा.
कौन कौन एक्टर्स हैं इस शो में?
सीरीज में कई प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपने अभिनय से, अपने किरदारों से कहानी में जान डाल दी है. वाणी कपूर, सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर, वैभव राज गुप्ता ने इस सीरीज में अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. इस सीरीज का निर्देशन गोपी पुथ्रन और मनन रावत ने किया है.
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं ये सीरीज?
यह क्राइम थ्रिलर सीरीज 25 जुलाई 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद से ही यह लगातार नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-














2 thoughts on “Netflix पर छाई ये सीरीज! दो महीने से टॉप-10 में दबदबा, थ्रिल और सस्पेंस का जबरदस्त मेल”