आज के समय में क्राइम और थ्रिलर से भरी फिल्में दर्शकों को खूब आकर्षित कर रही हैं. खासतौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्में अपने दमदार कंटेंट के कारण दर्शकों को निराश नहीं करतीं. हाल ही में Aha OTT पर रिलीज हुई तमिल हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘डेविल’ (Devil) दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.
फिल्म में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, प्यार, धोखा और बदले की कहानी को रोमांचक अंदाज में दिखाया गया है. हॉरर होने के बावजूद फिल्म में रोमांटिक और इमोशनल सीन की भी अच्छी खुराक है, जिससे यह कहानी और दिलचस्प बन जाती है.
क्या है फिल्म की कहानी?
‘डेविल’ की कहानी हेमा और एलेक्स की शादी से शुरू होती है, जहां सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन जल्द ही एलेक्स का व्यवहार बदल जाता है जब वह अपनी ऑफिस कलीग सोफिया के साथ अवैध संबंध बना लेता है. जब हेमा को यह सच्चाई पता चलती है, तो वह अंदर से टूट जाती है और मानसिक रूप से अस्थिर हो जाती है.
इसी दौरान एक सड़क हादसे में अरुण नाम का व्यक्ति उसकी जान बचाता है. दोनों के बीच दोस्ती होती है और धीरे-धीरे यह रिश्ता एक गहरे बंधन में बदल जाता है. इसके बाद कहानी में एक दिलचस्प मोड़ आता है, जब हेमा और अरुण मिलकर एलेक्स से बदला लेने की प्लानिंग करते हैं. फिल्म का असली सस्पेंस भी यही है कि आखिर ‘असली डेविल’ कौन है?
कौन हैं फिल्म के स्टारकास्ट?
फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में पूर्णा (हेमा), विधार्थ (एलेक्स), त्रिगुण (अरुण) और शुभश्री (सोफिया) नजर आए हैं. फिल्म की कहानी और प्रस्तुति इतनी मजबूत है कि स्टारकास्ट की कमी बिल्कुल महसूस नहीं होती.
किस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है ये फिल्म?
‘डेविल’ का कुल रन टाइम 1 घंटा 58 मिनट है, और यह फिल्म फिलहाल Aha OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है.
अगर आपको साइकोलॉजिकल थ्रिलर, हॉरर और इमोशनल रिवेंज ड्रामा पसंद है, तो ‘डेविल’ आपके लिए परफेक्ट फिल्म है. यह कहानी आपको आखिरी सीन तक बांधे रखेगी और हर मोड़ पर सोचने पर मजबूर करेगी कि आखिर असली “डेविल” कौन है.
ये भी पढ़ें-
Netflix पर छाई ये सीरीज! दो महीने से टॉप-10 में दबदबा, थ्रिल और सस्पेंस का जबरदस्त मेल













