आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

साल खत्म होने से पहले OTT पर आई सबसे खूबसूरत फिल्म, लीड रोल में दिख रहे धनुष, इमोशनल कर देगी कहानी

On: November 4, 2025 4:32 AM
Follow Us:
Dhanush idli kadhai emotional family drama trending on netflix
---Advertisement---

idli kadai OTT Release: साल 2025 खत्म होने से ठीक पहले दर्शकों के लिए एक शानदार तोहफा लेकर आई है फिल्म ‘इडली कढ़ाई’. 2 घंटे 25 मिनट की इस इमोशनल फिल्म ने रिलीज होते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा दिया है. यह फिल्म टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो चुकी है और दर्शकों का दिल जीत रही है.

कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो सीधे दिल को छू जाती हैं और इडली कढ़ाई उन्हीं में से एक है. अक्टूबर 2025 में थिएटर में रिलीज होने के बाद अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. तमिल भाषा में बनी ‘इडली कढ़ाई’ में धनुष मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. उनके साथ नित्या मेनन, अरुण विजय, सत्यराज, राज किरण और शालिनी पांडे जैसे दमदार कलाकारों ने बेहतरीन रोल प्ले किया है.

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी एक छोटे से गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है. धनुष ने इसमें मुरुगन का किरदार निभाया है, जो अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है. उसके पिता गांव में इडली की दुकान चलाते हैं, लेकिन मुरुगन का सपना है कि वह गांव से निकलकर अपना नाम और पहचान बनाए.

मुरुगन दुबई जाता है और वहां अपनी मेहनत से सफलता हासिल करता है. हालांकि, विदेशी जिंदगी की चकाचौंध के बीच उसे अपने गांव और परिवार की याद सताने लगती है. इसी बीच पिता के निधन की खबर मिलती है और वह गांव लौट आता है. कुछ समय बाद मां की मृत्यु के बाद मुरुगन पूरी तरह टूट जाता है.

धनुष ने किया है फिल्म का निर्देशन

फिल्म का निर्देशन और कहानी खुद धनुष ने लिखी है. यह उनकी सबसे भावनात्मक और परिपक्व फिल्मों में से एक मानी जा रही है. पहले 15 मिनट देखने के बाद ही दर्शक कहानी से जुड़ जाते हैं और आगे नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है.

इन दिनों ‘इडली कढ़ाई’ ओटीटी पर जबरदस्त तरीके से छाई हुई है. अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है तो इसे नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखकर जरूर एंजॉय करें.

ये भी पढ़ें-

Netflix पर आते ही छाई ये हॉरर साइकोलॉजिकल फिल्म, एक-एक सीन मजेदार, टॉप 10 में कर रही ट्रेंड

निधि सिंह

मेरा नाम निधि सिंह है. मैंने जर्नलिज़्म (पत्रकारिता) को इसलिए चुना क्योंकि यह एक विविध और रचनात्मक क्षेत्र है. मुझे लिखना, बोलना और लोगों को ध्यान से सुनना बहुत पसंद है. मुझे समाज की बातों को समझना और उन्हें दूसरों तक पहुँचाना अच्छा लगता है. मैं भविष्य में पत्रकारिता के क्षेत्र में एक सफल और जिम्मेदार पत्रकार बनना चाहती हूं. मैं टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और राजनीति पर मुखर होकर लिखती हूं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment