आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

IND vs PAK Asia Cup 2025 Live : आज रात 8 बजे शुरू होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, जानें कहां देख पाएंगे FREE

On: October 11, 2025 6:25 PM
Follow Us:
---Advertisement---

India Pakistan Asia Cup Match Live: एशिया कप 2025 के सुपर फोर में आज (21 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान की टीमें फिर आमने-सामने होंगी. इससे पहले हुए ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था. हालांकि, पहलगाम अटैक के बाद पहले मैच को रद्द करने की मांग भी उठी थी, लेकिन दोनों टीमें फिर भी भिड़ीं. अब 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह रोमांचक मुकाबला होगा. इस बार भी रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट मैच की निगरानी करेंगे.

भारत-पाक मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. भारतीय समयानुसार मैच रात 8:00 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 7:30 बजे होगा. दुबई का स्टेडियम कई बड़े मुकाबलों का गवाह रहा है और फैंस इस बार भी शानदार क्रिकेट का आनंद ले सकेंगे.

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला कहां देख सकते हैं लाइव 

भारत-पाक का यह मुकाबला Sony Sports 1, Sony Sports 3 (हिंदी), Sony Sports 4 (तेलुगु और तमिल) और Sony Sports 5 पर प्रसारित होगा. मैच ऑनलाइन देखने के लिए आप Sony LIV ऐप या वेबसाइट (sonyliv.com) का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐप/वेबसाइट खोलें, Sign Up या Log In करें और मोबाइल नंबर, ईमेल या सोशल अकाउंट से रजिस्टर करें. OTP वेरिफिकेशन पूरा करने के बाद आप कंटेंट देख सकते हैं. लाइव मैच देखने के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन जरूरी है, जिसकी कीमत ₹399/महीना से शुरू होती है.

फ्री में मैच कैसे देखें भारत-पाकिस्तान का मुकाबला?

यदि आपके पास Jio, Airtel या VI का सिम है, तो कुछ प्रीपेड प्लान्स के साथ Sony LIV का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. उदाहरण के लिए, Airtel के ₹979 वाले प्लान में Airtel Xstream Play प्रीमियम और Sony LIV का 84 दिन का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS, 2GB डेली डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है. फैंस अपने मोबाइल, लैपटॉप या टीवी पर यह रोमांचक मुकाबला देख सकते हैं और एशिया कप 2025 में भारत-पाक मैच का पूरा मज़ा ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

iOS 26 यूज करने में नहीं आया मजा? ऐसे करें iPhone को iOS 18 पर डाउनग्रेड, जानें हर स्टेप

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment