आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की फिल्म Param Sundari किस OTT पर कब होगी रिलीज? हो गया खुलासा!

On: October 11, 2025 6:25 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Param Sundari OTT Release: तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी फिल्म परम सुंदरी रोमांस और कॉमेडी का बेहतरीन संगम है. इसमें बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है. दर्शक उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘परम’ का रोल निभा रहे हैं, जो एक अमीर बिजनेसमैन का बेटा है. बार-बार बिजनेस में फेल होने पर उसके पिता उसे 30 दिन का आखिरी मौका देते हैं ताकि वह अपनी पहचान बना सके. इस दौरान परम एक सोलमेट ऐप में इनवेस्ट करता है, जहां उसकी मुलाकात होती है ‘सुंदरी’ यानी  जाह्नवी कपूर) से, जिससे वह पहली ही नजर में प्यार कर बैठता है.

कहानी में कब आता है ट्विस्ट?

सुंदरी को पाने के लिए परम दिल्ली से केरल तक का सफर तय करता है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसे पता चलता है कि सुंदरी सोशल मीडिया से दूर, एक पैशनेट डांसर है. एक आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर लड़की. उत्तर और दक्षिण की पृष्ठभूमि के बावजूद दोनों के दिल करीब आते हैं, मगर एक और बड़ा मोड़ तब आता है जब सामने आता है कि सुंदरी की शादी उसके बचपन के दोस्त से तय हो चुकी है.

थिएटर्स में कब रिलीज हुई थी फिल्म परम सुंदरी?

29 अगस्त 2025 को रिलीज हुई परम सुंदरी ने थिएटर्स में शानदार कमाई कर मेकर्स को खुश कर दिया. फिल्म ने भारत में पहले दिन 7.25 करोड़ और पहले हफ्ते में लगभग 43.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया.

किसी OTT पर रिलीज होगी ‘परम सुंदरी’?

अब चर्चा है कि ‘परम सुंदरी’ को अमेजन प्राइम वीडियो पर अक्टूबर या अप्रैल में रिलीज किया जा सकता है. हालांकि, इस पर आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि OTT प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है.

ये भी पढ़ें-

OTT Release This Week: ‘धड़क 2’ से ‘जनावर’ तक, ये फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर इस हफ्ते होंगी रिलीज, देखें पूरी लिस्ट

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment