आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

इस रोमांटिक कॉमेडी सीरीज की Netflix पर धूम, कपल्स को खूब आ रही है पसंद, मिल चुका है फिल्मफेयर

On: October 8, 2025 2:57 AM
Follow Us:
Missmatched Movie Poster
---Advertisement---

Mismatched Web Series: Netflix पर काफी लंबे समय से ट्रेंड कर रही और फैंस के दिलों में राज कर रही सीरीज ‘Mismatched’ ने अब IIFA अवार्ड जीत लिया है. यह सीरीज एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा पर आधारित है. इसे लोगों ने बेहद पसंद किया है. इस सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में आया था. इस सीरीज का चौथा सीजन भी जल्द ही आने वाला है. फैंस इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

‘मिसमैच्ड’ के अब तक कुल तीन सीजन आ चुके हैं. तीनों सीजन को बेस्ट टाइटल ट्रैक के लिए अवार्ड मिल चुका है. IMDb की ओर से इस सीरीज को 6 की रेटिंग मिली है. मिसमैच्ड की कहानी इतनी रोचक और युवाओं पर केंद्रित थी. इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. सभी सीजन हिट रहे. यह जानकारी है कि इसका चौथा सीजन अगले साल आ सकता है.

सीरीज की कहानी क्या है?

सीरीज की कहानी संध्या मेनन के नोवेल ‘When Dimple Met Rishi’ पर आधारित है. यह एक रोमांटिक-ड्रामा वेब सीरीज है. यह दो मुख्य किरदारों डिंपल आहूजा (Dimple Ahuja) और ऋषि सिंह शेखावत (Rishi Singh Shekhawat) के इर्द-गिर्द घूमती है. डिंपल, जयपुर से आई एक साधारण लड़की है. वह रोमांस या डेटिंग में भरोसा नहीं करती. वह पूरी तरह से अपने करियर पर ध्यान देना चाहती है. वहीं ऋषि, एक रोमांटिक स्वभाव का लड़का है. वह प्यार और डेटिंग में विश्वास रखता है. वह मानता है कि प्यार एक बार में ही होता है. वह अपनी प्रेम कहानी चाहता है.

इस सीरीज में कौन कौन से एक्टर्स हैं?

मिसमैच्ड सीरीज का निर्देशन आकर्ष खुराना और निपुण धर्माधिकारी ने किया. साथ में अभिनव शर्मा, रणविजय सिंह, विद्या मालवडे, प्रिया बनर्जी, तारुक रैना. वहीं, मुख्य भूमिकाओं में रोहित सराफ ने ऋषि सिंह शेखावत और प्राजक्ता कोली ने डिंपल आहूजा का किरदार निभाया है.

इस वेब सीरीज की वो पांच बातें जो आपको जाननी चाहिए?

1. वेब सीरीज ‘Mismatched’ को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

जवाब: ‘Mismatched’ को IIFA अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा तीनों सीजन को बेस्ट टाइटल ट्रैक का अवार्ड भी मिल चुका है.

2. ‘Mismatched’ का पहला सीजन कब आया था और अब तक कितने सीजन आ चुके हैं?

जवाब: इस सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था. अब तक इसके तीन सीजन आ चुके हैं और चौथा सीजन जल्द ही आने वाला है.

3. ‘Mismatched’ की कहानी किस पर आधारित है?

जवाब: सीरीज की कहानी लेखिका संध्या मेनन के उपन्यास ‘When Dimple Met Rishi’ पर आधारित है. यह एक रोमांटिक-ड्रामा है जो दो युवाओं (डिंपल और ऋषि) की कहानी बयां करती है.

4. ‘Mismatched’ में मुख्य किरदार कौन-कौन निभा रहे हैं?

जवाब: मुख्य भूमिकाओं में रोहित सराफ (ऋषि सिंह शेखावत) और प्राजक्ता कोली (डिंपल आहूजा) हैं. इनके अलावा अभिनव शर्मा, रणविजय सिंह, विद्या मालवडे, प्रिया बनर्जी और तारुक रैना भी अहम किरदारों में हैं.

5. क्या ‘Mismatched’ का अगला सीजन कंफर्म है?

जवाब: रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘Mismatched’ का चौथा सीजन आने वाला है और संभावना है कि यह अगले साल रिलीज हो सकता है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

धांसू VFX और एक्शन से भरपूर… ‘कांतारा चैप्टर-1’ से पहले OTT पर देख लें ये हिट माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्में

निधि सिंह

मेरा नाम निधि सिंह है. मैंने जर्नलिज़्म (पत्रकारिता) को इसलिए चुना क्योंकि यह एक विविध और रचनात्मक क्षेत्र है. मुझे लिखना, बोलना और लोगों को ध्यान से सुनना बहुत पसंद है. मुझे समाज की बातों को समझना और उन्हें दूसरों तक पहुँचाना अच्छा लगता है. मैं भविष्य में पत्रकारिता के क्षेत्र में एक सफल और जिम्मेदार पत्रकार बनना चाहती हूं. मैं टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और राजनीति पर मुखर होकर लिखती हूं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment