आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

Samsung Galaxy M17 भारत में लॉन्च, 50MP ट्रिपल OIS कैमरा के साथ मिलेगा Super AMOLED डिस्प्ले, जानें कीमत

On: October 11, 2025 3:41 PM
Follow Us:
Samsung Galaxy M17 smartphone launched in India with 50MP triple OIS camera and Super AMOLED display
---Advertisement---

Samsung ने अपने लेटेस्ट Galaxy M17 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह फोन Galaxy M16 का अपडेटेड वर्ज़न है, जिसमें स्टाइलिश और स्लिम बॉडी के साथ कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं. Galaxy M17 में 50MP ट्रिपल OIS कैमरा, Super AMOLED डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट जैसी खूबियां दी गई हैं. आइए, इस फोन के खास फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं.

नो-शेक कैमरा फीचर

Samsung Galaxy M17 में नो-शेक कैमरा तकनीक दी गई है, जिससे फोटो और वीडियो स्थिर रहते हैं. 50MP ट्रिपल OIS कैमरा ब्लर को कम करता है और स्टेबल शॉट्स देता है. साथ ही अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो कैमरा भी मौजूद हैं. 13MP फ्रंट कैमरा सेल्फी शौकीनों के लिए बेहतरीन है.

डिस्प्ले और डिजाइन कैसा है?

यह फोन स्लिम और ट्रिम डिज़ाइन के साथ आता है. स्क्रीन को Corning Gorilla Glass से प्रोटेक्ट किया गया है और IP54 रेटिंग के कारण यह डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट भी है. 6.7 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले में 1000 nits HBM ब्राइटनेस मिलती है.

कलर ऑप्शनंस कितने हैं?

कलर ऑप्शन की बात करें तो ग्राहकों को यह फोन तीन कलर ऑप्शन Moonlight, Silver और Sapphire Black में मिलेगा.

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर कैसा है?

Samsung का दावा है कि यह फोन 6 OS अपग्रेड और 6 साल सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएगा. Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ यह फोन सहज और बेहतर परफॉर्मेंस देता है. 5000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग इसे लंबा चलने वाला बनाते हैं.

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें तो 4/128GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये, 6/128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8/128GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये रखी गई है.

बेहतरीन कैमरा, लंबी बैटरी लाइफ वाला स्मार्टफोन

Samsung Galaxy M17 उन यूजर्स के लिए एक परफेक्ट विकल्प है जो बेहतरीन कैमरा, लंबी बैटरी लाइफ और स्टाइलिश डिस्प्ले चाहते हैं.

ये भी पढ़ें:-

Realme ने लॉन्च किया जादुई स्मार्टफोन! बैक पैनल खुद बदलता है कलर, 3 हजार रुपये का मिल रहा डिस्काउंट

तविषी देवरानी

लेखन मेरे लिए केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि पाठकों से दिल से जुड़ने का जरिया है। मेरा नाम तविषी देवरानी है और मैं देवों की नगरी, देवभूमि उत्तराखंड से हूं। आजकल के टेक-फ्रेंडली माहौल में मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ऐसा अनुभव और विचार साझा करना चाहती हूं, जो शायद उन्होंने पहले कभी सोचा न हो। मैं 9वीं कक्षा से टेक की दुनिया से जुड़ी हुई हूं। मेरा लेखन का सफर वीडियो एडिटिंग से शुरू हुआ, और पिछले 1 साल से मैं सक्रिय रूप से अपने अनुभवों और विचारों को लेखन के जरिए साझा कर रही हूं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “Samsung Galaxy M17 भारत में लॉन्च, 50MP ट्रिपल OIS कैमरा के साथ मिलेगा Super AMOLED डिस्प्ले, जानें कीमत”

Leave a Comment